किसान से ब्रांडेड शराब मंगाने वाला नायब तहसीलदार किया गया निलंबित
किसान से ब्रांडेड शराब मंगाने वाला नायब तहसीलदार किया गया निलंबित

बिलासपुर। मस्तूरी के नायब तहसीलदार रमेश कुमार कमार को कमिश्नर संजय अलंग ने आखिरकार निलंबित कर दिया। एक किसान से रिश्वत के बदले ब्रांडेड शराब की मांग करते हुए नायब तहसीलदार का वीडियो वायरल होने के बाद बिलासपुर कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने उसके निलंबन का प्रस्ताव कमिश्नर संजय अलंग को प्रेषित किया था।

बिलासपुर जिले के मस्तूरी तहसील में यह वाकया, हुआ जिसके वायरल वीडियो में नायब तहसीलदार रमेश कुमार कमार आवेदक किसान से काम करने के एवज में ब्रांडेड शराब लाने को कहते हुए नजर आ रहा है। तहसीलदार ने कोर्ट की कुर्सी पर बैठकर यह बात कही और इस दौरान उनके दो स्टाफ और अन्य लोग भी मौजूद थे, जिनके बयान भी लिए गए। कमार के निलंबन का प्रस्ताव मिलने के बाद उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, जिसका जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने के बाद निलंबन की कार्यवाही की गई। निलंबन अवधि में कमार का मुख्यालय भू-अभिलेख शाखा जिला कार्यालय बिलासपुर रहेगा।

देखें आदेश :

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net