बॉलीवुड डेस्क। बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर माफी मांगी है। उन्होंने ऐसा सिर्फ एक एड के लिए किया है। दरअसल हाल ही में सुपरस्टार अक्षय एक एड में दिखाई दे रहे हैं। जिसमें वह तंबाकू को प्रमोट किया जा रहा है। इस एड के आते ही सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा था और उनके फैंस तंबाकू का एड करने से नाराज दिखाई दे रहे थे।

अक्षय कुमार ने मांगी माफी
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर माफी मांगी है। इस पोस्ट में अक्षय कुमार ने लिखा कि
“मैं अपने सभी समर्थकों और शुभचिंतकों से माफी मांगता हूं। बीते कुछ दिनों से आपकी प्रतिक्रियाओं ने मुझे गहराई तक प्रभावित किया है। इसलिए मैं भविष्य में कभी भी तंबाकू का प्रचार नहीं करूंगा। मैं विमल इलायची से अपने जुड़ाव को लेकर आपकी भावनाओं की कद्र करता हूं और पूरी मानवीयता के साथ मैं इससे खुद को अलग करता हूं। मैंने फैसला किया है कि मैं इस एड से मिली पूरी कमाई को किसी नेक काम में लगाऊंगा। कानूनी प्रक्रिया के चलते फिलहाल यह एड ऑन एयर रहेगा लेकिन मैं वादा करता हूं कि भविष्य में मैं इसे लेकर पूरी तरह सावधान रहूंगा। मैं चाहता हूं कि आप भविष्य में भी अपना प्यार और दुआएं मेरे साथ बनाकर रखें।”

बता दें कि अक्षय कुमार ने एक पुराने इंटरव्यू में तंबाकू को प्रमोट नहीं करने की बात कही थी। यही वजह थी कि जब तंबाकू के एड में अक्षय कुमार दिखाई दिए तो यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार को ट्रोल करना शुरू कर दिया। तंबाकू के इस एड में अक्षय कुमार के साथ अजय देवगन और शाहरुख खान भी दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले अमिताभ बच्चन ने भी ट्रोल होने पर खुद को एक पान मसाला की एड से खुद को अलग कर लिया था।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…