Coronavirus Updates : देश में 24 घंटे में 2745 नए केस दर्ज, 18 हजार के पार हुए एक्टिव मरीज
Coronavirus Updates : देश में 24 घंटे में 2745 नए केस दर्ज, 18 हजार के पार हुए एक्टिव मरीज

नेशनल डेस्क। देश में एक बार फिर कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 2,380 केस सामने आए हैं। इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 2067 और सोमवार को 1247 केस मिले थे।

बताया जा रहा है कि भारत में डेली पॉजिटिविटी रेट 0.53% हो गया है। वहीं, वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.43% है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 449114 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 2,380 लोग पॉजिटिव मिले हैं। जबकि 1231 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 56 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

दिल्ली में सबसे ज्यादा केस

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार जारी है. पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 1,009 मामले सामने आ गए हैं। एक शख्स की मौत भी हो गई है। कल दिल्ली में कोरोना के 601 मामले दर्ज किए गए थे। पिछले कई दिनों से लगातार दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। दिल्ली में संक्रमण दर 5.70% पहुंच गया है। 314 लोग ठीक होकर वापस भी आए हैं। अब चिंता की बात ये है कि 10 फरवरी के बाद राजधानी में एक बार फिर मामले हजार पार हुए हैं ।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net