कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक में शामिल हुए भूपेश, आगामी चुनाव की तैयारी को लेकर हुई चर्चा
कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक में शामिल हुए भूपेश, आगामी चुनाव की तैयारी को लेकर हुई चर्चा

रायपुर। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया की अध्यक्षता में कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक खत्म हो गई। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित समन्वय समिति के तमाम सदस्य मौजूद रहे।

कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव सहित कई अहम विषयों पर चर्चा की गई। इसके आलावा विधायकों और संगठन के पदाधिकारियों के परफॉर्मेंस पर भी चर्चा की गई।

बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने माना कि विधायकों के परफारमेंस में कमी महसूस की गई है। सभी विधायकों का रिपोर्ट कार्ड आ चुका है, जो भी कमियां है उन्हें दुरुस्त किया जाएगा। आगामी डेढ़ साल के समय में सब कुछ ठीक करने की कोशिश रहेगी।

समन्वय समिति की बैठक के बाद सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि “मेरा कार्यक्रम पहले से तय था, मैं आज इस बैठक में शामिल हुआ और बैठक में 2023 के चुनाव को लेकर रणनीति तैयार पर चर्चा हुई।

वनडे और 20-20 में है अंतर

खैरागढ़ उपचुनाव की रणनीतियां 2023 चुनाव में अपनाए जाने के सवाल पर सीएम ने कहा कि “ये उपचुनाव था, और वो आमचुनाव है। दोनों में अन्तर है, वनडे अलग है, 20-20 अलग है। आगामी चुनाव की तैयारी है।“

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर