Coronavirus In India : बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के 2259 नए केस, 20 मरीजों की हुई मौत
Coronavirus In India : बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के 2259 नए केस, 20 मरीजों की हुई मौत

नेशनल डेस्क। देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे है। पिछले 24 घंटों में 2,527 नए केस दर्ज हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार को जारी आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना से 33 लोगों की मौत हुई है। देश में अभी एक्टिव केस की संख्या 15,079 हो गयी है।

मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल संक्रमण में इस समय सक्रिय मामले 0.03 प्रतिशत है, वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है। पिछले चौबीस घंटे की अवधि में 838 नए सक्रिय कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के साथ वृद्धि दर्ज की गई है। देश में अभी तक कुल 4,25,17,724 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 187.46 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।