पाकिस्तान की एक बड़ी साजिश हुई नाकाम, भारतीय तटरक्षकों ने नाव से जब्त की 280 करोड़ की हेरोइन

नई दिल्ली। समुद्र के रास्ते  हेरोइन की तस्करी करने के मकसद से भारत में घुसने का प्रयास करने वाले 9 पाकिस्तानियों को एटीएस की टीम ने 250 करोड़ की हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया है। एक रक्षा प्रवक्ता ने आज कहा कि भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते ने राज्य के तट के पास अरब सागर में चालक दल के नौ सदस्यों के साथ एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा है।

नाव से 280 करोड़ रुपये की हेरोइन भी जब्त की है। प्रवक्ता ने कहा कि तटरक्षक बल के जहाजों ने पाकिस्तानी नाव ‘अल हज’ को रोक लिया और उसे भागने से पहले ही पकड़ लिया। अधिकारियों को नाव पर 280 करोड़ रुपये की हेरोइन मिली है। बयान में कहा गया है कि नाव और उसके चालक दल के सदस्यों को आगे की जांच के लिए गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह लाया गया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर