छग भविष्य निधि फंड का गठन, पुरानी पेंशन योजना के लिए मूल अब वेतन से 12 फीसदी कटेगा
छग भविष्य निधि फंड का गठन, पुरानी पेंशन योजना के लिए मूल अब वेतन से 12 फीसदी कटेगा

रायपुर। राज्य सरकार ने एक अप्रैल 04 या उसके बाद नियुक्त राज्य कैडर के अधिकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू कर दिया है। इसके तहत अब नयी योजना के लिए की जा रही कटौती खत्म कर दी है। इस माह से छत्तीसगढ़ भविष्य निधि में कटौती की जाएगी।

संयुक्त सचिव वित्त अतीश पांडेय ने आज एक आदेश जारी कर कहा है कि अब अप्रैल के वेतन से जीपीएफ के नियमानुसार मूल वेतन का 12 प्रतिशत राशि की कटौती की जाएगी। इसके साथ ही पुरानी व्यवस्था अनुसार कोषालयों द्वारा हर माह छत्तीसगढ़ भविष्य निधि कटौती का शेड्यूल एजी और संचालक कोष लेखा पेंशन को एंट्री के लिए भेजा जाएगा। छत्तीसगढ़ जीपीएफ कटौती के बाद कर्मचारियों को वेतन देयक अलग से दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ भविष्य निधि खाता हर कर्मचारी के लिए ई कोष आनलाइन वह कार्मिक संपदा, ईप्लाई कार्नर में उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे डीडीओ अपने कार्यालय के कर्मचारियों का जीपीएफ खाता क्रमांक ले सकते हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net