रायपुर : प्रदेश के सीएम ने आज सहकारी समिति के प्रबंधकों के हित में बड़ा फैसला लिया है। सीएम ने सहकारी समिति के प्रबंधकों का मासिक पारिश्रमिक बढ़ाने का निर्णय लिया है। आज राजस्व विभाग की बैठक में सीएम ने पारिश्रमिक को 12 हजार 500 रूपए से बढ़ाकर 20 हजार रूपए मासिक किया है। छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक संजय शुक्ला ने बताया कि यह आदेश प्रदेश भर में तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति के प्रबंधकों के मासिक पारिश्रमिक अब नयी घोषणा के अनुसार मिलेंगे। बता दें इसकी पहल वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर ने की थी


Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…