स्पोर्ट्स डेस्क : Royal Challengers Bangalore और Rajasthan Royals के बीच आज पुणे के एम सी ए स्टेडियम में IPL 2022 का 39वां मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सत्र में आज दूसरी बार में आमने-सामने होंगी। पिछली बार जब दोनों टीमें भीड़िं थीं तब RCB ने झंडे गाड़े थे। फाफ डु प्लेसिस के नेतृत्व वाली RCB की कोशिश आज इसी लय को बरकरार रखने की होगी।

RCB का पलड़ा भारी
अगर RCB और RR के आंकड़े देखे जाएं तो RCB का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 26 मैच हुए हैं। इनमें से 13 मैचों को RCB ने अपने नाम किया है। वहीं 10 मैचों में RCB को हार का स्वाद चखना पड़ा। साथ ही 3 मैचों का नतीजा नहीं निकल पाया है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में RCB जब मैदान पर उतरेगी तो ये आंकड़े उसे सुकून दे सकते हैं।
हालांकि, RCB को अपना पिछला मुकाबला परेशान कर रहा होगा जब SRH के खिलाफ वो केवल 68 रन पर ऑलआउट हो गए थे। प्ले बोल्ड का नारा देने वाली RCB की कोशिश आज पिछले मैच के प्रदर्शन को भूलकर नई शुरूआत करने पर होगी। मगर आरसीबी की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आरसीबी किस प्लेइंग 11 के साथ मैदान संभाल सकती है।
संभावित प्लेयिंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) – फाफ डु प्लेसिस(कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज।
राजस्थान रॉयल्स (RR) – जॉस बटलर,देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर) , करूण नायर, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैकॉय, प्रसिद्ध कृष्णा।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…