अगर रद्द ट्रेनें नहीं हुई बहाल तो रोक देंगे प्रदेश से कोयला और बिजली की सप्लाई : मोहन मरकाम

रायपुर : छत्तीसगढ़ से चलने वाली 23 ट्रेनों को रद्द किए जाने के विरोध में कांग्रेस द्वारा मंगलवार 26 अप्रैल की दोपहर DRM ऑफिस का घेराव कर के ज्ञापन सौंपा। इस कार्यक्रम में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम भी सम्मिलित हुए। इस दौरान कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे, विकास उपाध्याय, सुशील आनंद शुक्ला और बड़ी संख्या में अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। ज्ञापन सौंपने के बाद कांग्रेस कार्ययकर्ताओं नें केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस अवसर पर मोहन मरकाम ने कहा कि “आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 23 ट्रेनों को रद्द किया गया है। इस संबंध में हमने DRM को ज्ञापन सौंपा तो उनका कहना था कि, कोयला संकट और बिजली संकट के कारण ट्रेनों को रद्द किया गया है। इससे ज्ञात होता है कि कृत्रिम कोयला और बिजली संकट पैदा करके चंद उद्योगपतियों को फायदा पहुँचाने के लिए केंद्र सरकार साजिश रच रही है। मगर छत्तीसगढ़ की जनता के लिए कांग्रेस पार्टी लड़ रही है। केंद्र सरकार इन सभी ट्रेनों को फिर से बहाल करें और अगर ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ से कोयला और बिजली की सप्लाई भी रोक दी जाएगी और कांग्रेस पार्टी और उग्र आंदोलन करेगी।”

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर