रायपुर। 2020 बैच की IAS अफसर डॉ आकांक्षा शिक्षा खलको ने विवाहोपरांत कामन कैडर आप्शन के तहत छत्तीसगढ़ को चुना है। राज्य और केंद्र सरकार ने इसकी अनुमति दे दी है। इस तरह छत्तीसगढ़ कैडर को एक और युवा महिला आईएएस अफसर मिली हैं।

बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की मुख्य परीक्षा 2019 में रांची की आकांक्षा शिखा खलखो को 467वां रैंक मिला। वे पहली ही कोशिश में कामयाब रहीं। आकांक्षा ने इसकी तैयारी से पहले रांची के राजेंद्र इंस्टीट्युट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) से एमबीबीएस की पढ़ाई की है। 2018 में इंटर्नशिप पूरी कर यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली चली गई थीं। उनकी मां रोजलिन पुष्पा तिर्की और पिता बिपिन खलखो, दोनों पेशे से वेटनरी डॉक्टर हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…