रायपुर। राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत आज रायपुर पहुंच गए हैं और वो नवा रायपुर प्रभावित किसानों के पंचायत में शामिल होंगे। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हमने सरकार को समाधान के लिए चिट्ठी लिखी है। सरकार ने जो पहले कहा था अब किसान उसी की मांग कर रहे हैं।

टिकैत ने कहा कि किसानों की मांग जायज है हम सरकार से बात करेंगे। हम 2 दिन रायपुर में है और सरकार से किसानों की मांगों के पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी दिल्ली की तरह आंदोलन नहीं होना चाहिए और इसके लिए समाधान होना चाहिए।

नया रायपुर से किसानों को धरना देने से रोके जाने और प्रशासन द्वारा धरना स्थगित कराने पर उन्होंने कहा कि धरना को बलपूर्वक नहीं हटाया जाना चाहिए। समस्या का समाधान ताकत से नहीं बल्कि बातचीत से होना चाहिए। संयुक्त मोर्चा के चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में संयुक्त मोर्चा कोई चुनाव नहीं लड़ेगा और ना ही किसान संघर्ष समिति चुनाव लड़ने वाली है। यदि कोई अकेले स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ता है तो वह बात अलग है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर