नई दिल्ली। पूर्व सीएम एवं मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने गुरुवार को पद से इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि कमलनाथ के पास दो पद थे और कांग्रेस ने एक व्यक्ति एक पद के आधार पर उन्हें नेता विपक्ष के पद से हटाया है।

जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि इस नीति का पालन आगे भी किया जाता है तो ऐसे इस लिस्ट में अधीर रंजन चौधरी से लेकर रणदीप सुरजेवाला तक कई नेता हैं, जिन्हें किसी न किसी पद से इस्तीफा देना पड़ सकता है।

2023 में मध्यप्रदेश में होने हैं विधानसभा चुनाव

साल 2024 आम चुनाव और इससे पहले कई राज्यों में इस साल और अगले साल तक विधानसभा चुनाव होने हैं। मध्यप्रदेश में भी साल 2023 में चुनाव होने हैं। साल 2022 में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार से सबक लेते हुए कांग्रेस पार्टी कुछ बड़ा करने के मूड में है।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि एक व्यक्ति एक पद की पॉलिसी के आधार पर कांग्रेस हाईकमान आगे बढ़ रही है। इसी कड़ी में कमलनाथ को नेता प्रतिपक्ष पद से हटाया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर