सूरजपुर जिले में नव पदस्थ कलेक्टर-एसपी ने किया पदभार ग्रहण
सूरजपुर जिले में नव पदस्थ कलेक्टर-एसपी ने किया पदभार ग्रहण

सूरजपुर। जिले की नई कलेक्टर इफ्फत आरा ने पदभार ग्रहण कर लिया है। उनके यहां पहुँचने पर तबादले पर जा रहे कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने उनका पुष्पगुच्छ से स्वागत किया, जिसके बाद उन्होंने सूरजपुर कलेक्टर के रूप में इफ्फत आरा को जिले की कमान सौंपी और जिले के संबंध में जानकारी दी।
2012 बैच की आईएएस इफ़्फ़त आरा इसके पूर्व महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक थीं। पदभार ग्रहण के दौरान आईएएस जिला पंचायत सीईओ राहुल देव एवं वनमण्डलाधिकारी मनीष कश्यप आदि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों की समीक्षा

नव पदस्थ कलेक्टर इफ्फत आरा ने आज पदभार ग्रहण करते ही कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने सभी जिला अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।
बता दें कि 6 मई से 8 मई तक सूरजपुर जिले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दौरा कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसी के मद्देनजर कलेक्टर ने जिला अधिकारियों की बैठक ली।

एसपी रामकृष्ण ने संभाला पदभार

सूरजपुर जिले के नए पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू पदभार ग्रहण करने जिला पुलिस कार्यालय पहुंचे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, इसके बाद उन्होंने विधिवत पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया। नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर उनके अधीनस्थ थाना-चौकियों की जानकारी लेते हुए क्षेत्र की गतिविधियों से अवगत हुए।

रामकृष्ण साहू 1998 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी है और वर्ष 2012 में आईपीएस अवार्ड हुए। इसके पूर्व वे पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, सेनानी 4थी वाहिनी छसबल माना रायपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अम्बिकापुर, दन्तेवाड़ा, बिलासपुर तथा सीएसपी दर्री के पद पर पदस्थ रहे है।

Trusted by https://ethereumcode.net