TRP DESK : ऐसा कहा जाता है कि अभिनेता का बेटा अभिनेता, बिज़नेसमैन का बेटा बिज़नेसमैन और नेता का बेटा नेता ही बनेगा, लेकिन अब समय बदल चुका है सब अपने-अपने करियर को चुनने में सक्षम हैं। इसलिए अब पारिवारिक प्रोफ़ेशन को बच्चे नहीं अपना रहे हैं, वो अपनी सफलता के अलग परिभाषा गढ़ रहे हैं। इस कड़ी में भारत की राजनीति के कुछ ऐसे दिग्गज नेता हैं, जिनके बच्चों ने राजनीति में जाकर अपना एक अलग करियर चुना है।
भारतीय राजनेताओं पर अक्सर आरोप लगते हैं कि वो नेपोटिज़्म (भाई-भतीजावाद) को बढ़ावा देते हैं, जिसके चलते अपने बच्चों को ही राजनीति में उतारते हैं, लेकिन राजनेताओं के बच्चों ने इस बात को ग़लत साबित कर दिया है।

चलिए जानते हैं कौन-कौन से हैं वो पॉलिटीशियन, जिनके बच्चे दूसरे क्षेत्र में अपना करियर बना रहे हैं :-
बांसुरी स्वराज
बांसुरी स्वराज पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और स्वराज कौशल की बेटी हैं, उन्होंने ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और Inner Temple से बैरिस्टर किया है। बांसुरी वर्तमान में दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में एक क्रिमिनल लॉयर के रूप में काम कर रही हैं।

शैनेल ईरानी
शैनेल ये मोना ईरानी की बेटी हैं जो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के पति ज़ुबिन ईरानी की पहली पत्नी थीं। शैनेल ने Georgetown University Law Center से LLM किया है और वर्तमान में, शैनेल वॉशिंगटन में Foley Hoag LLP में Legal Extern कर रही हैं।

अपूर्व जावड़ेकर
अपूर्व केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के बेटे हैं। अपूर्व ने दिल्ली Delhi School of Economics से अर्थशास्त्र (Economics) में मास्टर डिग्री हासिल की है और चार्टर्ड अकाउंटेंट का कोर्स पूरा किया है। वर्तमान में, अपूर्व अमेरिका में Boston University, से अर्थशास्त्र में Ph.D कर रहे हैं, उनकी विशेषज्ञता के क्षेत्र में Financial Markets, Macroeconomics और Econometrics शामिल हैं।

सोनाली जेटली
सोनाली पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की बेटी हैं। पिता अरुण जेटली की तरह, बेटी सोनाली भी पेशे से एक वक़ील हैं और उनकी ख़ुद की एक लॉ फ़र्म है और ‘चैंबर ऑफ़ बख्शी और जेटली’ में काम करती हैं। सोनाली ने अपनी स्कूली शिक्षा कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल, नई दिल्ली से की और एमिटी लॉ स्कूल से LLB किया है। सोनाली ने बिज़नेसमैन और वक़ील जैश बख्शी के साथ शादी की है।

डॉ. श्रेयसी निशंक
डॉ. श्रेयसी निशंक, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी हैं। डॉ. श्रेयसी ने हिमालयन मेडिकल कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है और वर्तमान में रुड़की के मिलिट्री हॉस्पिटल में डॉ. श्रेयसी सर्विस कर रही हैं।

रितेश देशमुख
रितेश महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे हैं। रितेश देशमुख फ़ेमस फ़िल्म एक्टर, प्रोड्यूसर और आर्किटेक्ट हैं। रितेश ने हिंदी और मराठी सिनेमा में अपने एक्टिंग से लाखों लोगों के दिल जीते हैं।

जय शाह
जय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे हैं। जय ने निरमा विश्वविद्यालय से B.Tech में ग्रेजुएशन किया है। साथ ही, जयेंद्र सहगल के नेतृत्व में जय ने क्रिकेट ट्रेनिंग की है। वर्तमान में जय एक बिज़नेसमैन है और उसके साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव और एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष भी हैं।

ये भारत के वो 8 राजनेताओं के बच्चे हैं जो, फ़ैमिली पेशा छोड़ दूसरे क्षेत्रों में अपनी सफलताओं के झंडे गाड़ रहे हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…