सेवा में फिर से बहाल हुए J&K के UPSC टॉपर और पूर्व IAS शाह फैज़ल, तीन साल पहले राजनीति के लिए छोड़ी थी नौकरी

जम्मू-कश्मीर। (Shah Faisal Return In Bureaucracy)। सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पहले UPSC टॉपर और पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल का इस्तीफा वापस लेने के आवेदन को स्वीकार कर उन्हें सेवा में बहाल कर दिया है।

Shah Faisal ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये तीन ट्वीट्स किए। इन ट्वीट्स में उन्होंने अपनी उन आदर्शवादी बातों का भी जिक्र किया है, जिनके कारण वे सियासत में आए थे।

दरअसल फैसल ने साल 2019 की शुरुआती महीने यानी जनवरी में देश में ‘बढ़ती असहिष्णुता’ का हवाला देते हुए आईएएस की से इस्तीफा दे दिया था। अब तीन साल बाद उन्होंने एक बार फिर वापस नई शुरुआत करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कहा है कि वह फिर से प्रशासनिक सेवा में आना चाहते हैं।

कहा.मेरे आदर्शवाद ने मुझे निराश किया

फैसल ने ट्वीट करते हुए लिखा,”मेरे जीवन के 8 महीने (जनवरी 2019-अगस्त 2019) काफी कठिन रहे हैं. एक कल्पना का पीछा करते हुए मैंने वर्षों का बनाया हुआ लगभग वह कुछ खो दिया है. काम, मित्र, प्रतिष्ठा, सार्वजनिक सद्भावना सब. लेकिन मैंने कभी उम्मीद नहीं खोई. मेरे आदर्शवाद ने मुझे निराश किया।’

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर