Chhattisgarh: Rate of copying land is 5 thousand, VIDEO of female patwari taking bribe from retired army jawan goes viral, suspended
Chhattisgarh: Rate of copying land is 5 thousand, VIDEO of female patwari taking bribe from retired army jawan goes viral, suspended

कांकेर/पखांजूर। छत्तीसगढ़ के तहसील कांकेर अंतर्गत महिला पटवारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वायरल वीडियो के बाद एसडीएम ने महिला पटवारी पर तत्काल एक्शन लेते हुए उसे निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय अनुविभगीय अधिकारी राजस्व कांकेर नियत किया गया है, इस अवधि में उन्हें नियम अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

दरअसल, जमीन कागजात की नकल निकालने के नाम पर महिला पटवारी एक रिटायर्ड आर्मी जवान से रुपयों की मांग कर रही थी। उन्हें बता रही थी कि इस काम का रेट 5 हजार रुपए है। फिर 2 हजार रुपए लेकर अपनी पर्स में रख लेती है। मामला जिला मुख्यालाय के नजदीक दशपुर गांव का है।

बता दें कि आर्मी के रिटायर्ड जवान भीखम साहू को जमीन दस्तावेज की नकल निकलवानी थी। इसके लिए उन्होंने महिला पटवारी कामिका मंडावी से संपर्क किया। इस पर कामिका मंडावी ने उनसे 5 हजार रुपयों की मांग की। कहा कि इस काम का यही रेट है, आपको पहले ही बता चुकी हूं। बाकी आपके लिए जो सही हो वह दे दें। इसके बाद जवान भीखम उन्हें 2 हजार रुपए देते हैं, जिसे महिला पटवारी अपनी पर्स में रख लेती हैं।

जवान ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल से बना लिया। इसके बाद शुक्रवार सुबह से ही यह सोशल मीडिया पर चलना शुरू हो गया था। शाम होते तक SDM ने मामले को संज्ञान में लेते हुए महिला पटवारी को सस्पेंड कर दिया। निलंबन अवधि में महिला पटवारी कामिका मंडावी को राजस्व कार्यालय कांकेर अटैच किया गया है।