बॉलीवुड डेस्क। Jacqueline Fernandez News: ED ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस की करीब 7 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली है। जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई जबरन वसूली के एक मामले में की है।

मिली जानकारी के मुताबिक, जब्त की गई संपत्ति फिक्स डिपॉजिट के रूप में है। ED के एक्शन के बाद अब इस FD को कैश नहीं कराया जा सकेगा। बताया जाता है कि जैकलीन को मिली संपत्ति में 5.71 करोड़ रुपए के कथित गिफ्ट्स भी शामिल हैं।
जांच एजेंसी के मुताबिक, ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को कई महंगे तोहफे दिए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुकेश चंद्रशेखर ने जबरन वसूली के पैसे का इस्तेमाल कर एक्ट्रेस को 5 करोड़ रुपये से अधिक के गिफ्ट दिए थे। इसके अलावा सुकेश ने एक्ट्रेस के परिवार के सदस्यों को फंड भी दिए थे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…