यूनिवर्सिटी की बड़ी लापरवाही, स्टूडेंट को ग्रेजुएशन की परीक्षा में दिए 100 में 555 नंबर
यूनिवर्सिटी की बड़ी लापरवाही, स्टूडेंट को ग्रेजुएशन की परीक्षा में दिए 100 में 555 नंबर

बिहार। मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2018-21 स्नातक पार्ट-3 के बीए का रिजल्ट जारी किया गया है। इस दौरान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल विश्वविद्यालय द्वारा एक विद्यार्थी को स्नातक के तीनों पार्ट को मिलाकर कुल 800 की जगह 868 अंक दे दिया गया है। साथ ही, स्टूडेंट को पार्ट-3 के ऑनर्स विषय के पेपर-5 में कुल 100 अंक के बदले 555 अंक दिया गया है।

इतना ही नहीं, स्टूडेंट को कुल 108.5% अंक दिया गया। बता दें कि विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक पार्ट-3 के कला संकाय का रिजल्ट जिसके टीआर के वेबकॉपी को विश्वविद्यालय के ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है।

इस रिजल्ट में केकेएम कॉलेज, जमुई के इतिहास ऑनर्स के एक छात्र दिलीप कुमार साह (जिसका रौल नंबर 118040073) को उसके पार्ट-3 के पेपर-5 विषय में कुल 100 अंकों में 555 अंक दिया गया। सके कारण ही उसका कुल प्राप्तांक भी 1,130 हो चुका है। सबसे आश्चर्य की बात है कि उसे कुल 108.5% प्राप्त हुए हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net