नेशनल डेस्क। देश में कोरोना के नए आंकड़े में उतार-चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,157 नए मामले सामने आए हैं। वहीं भारत में एक्टिव केस 19500 हो गए हैं।

वहीं दिल्ली में सबसे ज्यादा 1,485 केस मिले हैं। हरियाणा में 479, केरल में 314, उत्तर प्रदेश में 268 और महाराष्ट्र में 169 नए मामले सामने आए हैं। बीते रविवार को कुल केस में से 86.0% इन्हीं 5 राज्यों से सामने आए हैं।
केवल दिल्ली से 47.04% केस सामने आए हैं और पिछले 24 घंटे में 26 लोगों की मौत हुई है। अब तक देश में 5,23,869 लोग कोरोना वायरस से जान गंवा चुके हैं। बता दें कि भारत में रिकवरी रेट 98.74% हो गया है. पिछले 24 घंटे में 2,723 मरीज ठीक होकर घर वापस लौटे हैं।
देश में 4,25,38,976 लोग अभी तक ठीक हुए हैं। इसी के साथ देश में एक्टिव केस पिछले 24 घंटे में 408 बढ़े हैं। कुल 19,500 एक्टिव केस हो गए हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…