रायपुर। राज्य शासन ने प्रमुख सचिव डॉ आलोक शुक्ला को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ ग्रामीण औद्योगिक पार्क ,सी मार्ट और गोधन मिशन के समन्वयक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। राज्य शासन की ओर से इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिया गया है। इस बात की जानकारी सीएमओ ने ट्वीट के माध्यम से साझा की है.

महानदी भवन की ओर से आए आदेश पत्र में डॉ. शुक्ला को संसदीय कार्य विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार प्रमुख सचिव, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, ग्रामोद्योग विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ साथ ग्रामीण औद्योगिक पार्क सी मार्ट एवं गोद अन्याय मिशन के समन्वयक का अतिरिक्त प्रभार भी सम्मिलित किया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर