रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी स्थित प्रयास संस्थान में अचानक आग लग गई। हॉस्टल में जब आग लगी उस वक्त बच्चे भी मौजूद थे। आनन-फानन में बच्चों को हॉस्टल से बाहर निकाला गया।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है। फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है। खबरों के अनुसार एसी रूम में सफाई के दौरान आग लगी थी।
मिली जानकारी के अनुसार प्रयास संस्थान के स्टोर में रखे कम्प्यूटर सिस्टम जलकर स्वाहा हो गए। साथ ही संस्थान के पुराने दस्तावेज भी जलकर खाक हो गए है। इधर प्रयास के बाहर छात्राओं के परिजन परेशान होते रहे। मीडिया को इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी जा रही है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…