BREAKING: Violent clashes between two communities in Jodhpur ahead of Eid and Akshaya Tritiya, internet shutdown
BREAKING: Violent clashes between two communities in Jodhpur ahead of Eid and Akshaya Tritiya, internet shutdown

नई दिल्ली। राजस्थान के जोधपुर में ईद और अक्षय तृतीया से ठीक पहले दो समुदायों में हिंसक झड़प हुई। सोमवार रात करीब 11:30 बजे दोनों ओर से पत्थरबाजी हुई, इससे कई लोग घायल हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव कर भीड़ को खदेड़ना शुरू किया। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो एक समुदाय की ओर से पुलिस पर भी पथराव शुरू हो गया। इलाके में देर रात से इंटरनेट बंद कर दिया गया है।

घटना के बाद CM अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं, प्रशासन को भी हर कीमत पर शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में ईद की नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों ने सेना पर पत्थराव

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आज सुबह पथराव की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, यहां ईद की नमाज के बाद एक मस्जिद के बाहर पत्थरबाजी हुई। प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर पत्थर फेंके। पुलिस ने बताया कि फिलहाल हालात काबू में है।

खरगोन में कर्फ्यू, हिंसा के 22 दिन बाद भी तनाव

खरगोन दंगों के 22 दिन बाद आज कर्फ्यू के बीच ही त्योहार मनाए जा रहे हैं। सोमवार देर शाम को पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने तय किया कि आज कर्फ्यू में ढील नहीं दी जाएगी। ईद की नमाज घर पर ही होगी। अक्षय तृतीया पर शहर में कहीं सार्वजनिक रूप से शादी भी नहीं हो सकेगी। न ही कहीं परशुराम जयंती की शोभायात्रा निकलेगी।

दंगों के दाग झेल चुकी पुलिस के लिए आज फिर परीक्षा का दिन है। माना जा रहा है कि यदि आज शांति रही तो फिर तेजी से प्रशासन कर्फ्यू को खोलने पर विचार करेगा। भारी फोर्स तैनात कर दिया गया है। सबसे ज्यादा निगरानी तालाब चौक, पहाड़सिंगपुरा, काजीपुरा, मोहन टॉकिज, गुरुव मोहल्ला, भावसार मोहल्ला आदि में की जा रही है।