Corona In India : फिर बढ़ने लगा कोरोना के नए मामलों का ग्राफ! बीते 24 घंटे में 2,828 केस दर्ज, एक्टिव मामलों में हुई बढ़ोतरी, 14 मरीजों ने तोड़ा दम
Corona In India : फिर बढ़ने लगा कोरोना के नए मामलों का ग्राफ! बीते 24 घंटे में 2,828 केस दर्ज, एक्टिव मामलों में हुई बढ़ोतरी, 14 मरीजों ने तोड़ा दम

नेशनल डेस्क। देशभर में कोरोना के नए आंकड़ों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी है। इसी जे तहत आज फिर उछाल देखा गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए 3275 मामले सामने आए हैं। यह बुधवार के मुकाबले 2.2 फीसदी ज्यादा है।

जबकि बीते 24 घंटे में 55 लोगों ने कोविड की वजह से जान गंवाई है। अबतक देश में कोरोना की वजह से 5,23,975 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं फिलहाल भारत में कोविड रिकवरी रेट 98.74 फीसदी पर है। बीते 24 घंटे में 3010 लोगों को कोरोना को हराया। फिलहाल देश में कोविड के 19719 एक्टिव केस हैं। यह आंकड़ा कल के मुकाबले 210 मरीज ज्यादा है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अबतक 189 करोड़ से ज्यादा कोविड वैक्सीन लग चुकी हैं। इसमें से 13 लाख 98 हजार से ज्यादा कोविड टीके पिछले 24 घंटे में लगाए गए। कल कोरोना के 3 लाख 27 हजार से ज्यादा टेस्ट किये गए हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net