कुदरगढ़ की पहाड़ियों के बीच सीएम की लगी चौपाल
कुदरगढ़ की पहाड़ियों के बीच सीएम की लगी चौपाल

सूरजपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सुबह कुदरगढ़ में पहाड़ की वादियों के बीच महुए के पेड़ के निचे चौपाल लगाई, यहां मुख्यमंत्री ने ग्रामीण की मांग पर उनके गांव के नजदीक राशन दुकान में नाम जोड़ने के निर्देश दिए, इस कदम से अब ग्रामीणों को 16 किमी पहाड़ की दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी, गड़ई पारा निवासी हरीलाल ने बताया गड़ई पारा के 25 परिवार को 16 किमी पहाड़ चढ़कर कुदरगढ़ आते हैं जिसमे 2:30 घंटे का समय लगता है और यदि खराब रास्ते से आते हैं तो 35 किमी पड़ता है, जहां नदी नाला खराब रास्तों का सामना करना पड़ता है। उनकी मांग है उनके गाँव को उनके नज़दीकी पंचायत घुडई से जोड़ा जाये जहाँ से उन्हे राशन लेना आसान हो जायगा।

किया लोकार्पण और शिलान्यास

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुदरगढ़ के चौपाल में 74 लाख रुपये की लागत का नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धरसेड़ी , 28 लाख रूपये की लागत का उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन इन्दरपुर का लोकार्पण, 46.48लाख रुपये की लागत का मेन रोड हर्रापानी पाण्डोपारा पहुंच मार्ग में केरा छरिया नाला में पुलिया, 46.38रुपये की लागत का परसिया से रामपुर पहुंच मार्ग बगईहा नाला पर पुलिया , 49.99 रुपये की लागत का बिलासपुर से ईरापारा पहुंच मार्ग में इरानाला पर पुलिया निर्माण शिलान्यास किया। साथ ही कुदरगढ़ में रोप वे और विश्राम गृह बनाने, उपस्वास्थ्य केंद्र तथा पुलिस चौकी भवन सहित बिहारपुर रोड की गुणवत्ता की जाँच की घोषणा की। वहीं शिवनन्दनपुर में ITI की घोषणा भी उन्होंने की।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net