रायपुर। बहुप्रतीक्षित झीरम घाटी जाँच के मामले में आज शास्त्री चौक रायपुर स्थित झीरम घाटी विशेष न्यायिक जांच आयोग में सुनवाई हुई। आज हुई सुनवाई में भी कोई खास जानकारी निकल कर सामने नहीं आ पाई है। हालांकि सुनवाई में घटना के प्रत्यक्षदर्शी दौलत रोहड़ा ने जाँच के लिए गठित आयोग के अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश जस्टिस सतीश अग्निहोत्री और आयोग के सदस्य जी.मिन्हाजुद्दीन के समक्ष शपथ पत्र जमा किया।

आज होने वाली इस सुनवाई से किसी बड़े निर्णय या जानकारी के निकल के आने की उम्मीद थी। हालाँकि ऐसा हो नहीं पाया और आज प्रत्यक्षदर्शी द्वारा शपथ पत्र जमा करा कर सुनवाई के लिए अगली तिथि दे दी गयी है। झीरमघाटी मामले की अगली सुनवाई अब 17 जून को रखी गयी है।

5 महीने पहले ही हुआ था आयोग का पुनर्गठन

ज्ञात हो कि झीरम घाटी हमले की जांच करने के लिए भूपेश बघेल सरकार ने 5 महीने पूर्व ही जांच आयोग का पुनर्गठन किया था। बघेल सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए न्यायमूर्ति सतीश अग्निहोत्री को इस जांच आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया था। जबकि बिलासपुर हाई कोर्ट के पूर्व जज जी. मिन्हाजुद्दीन को जांच आयोग का सदस्य बनाया गया था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर