रायपुर : प्रदेश में नक्सलवादियों से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा बस्तर फाइटर्स के लिए आरक्षक के रिक्त पदों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस्तर फाइटर्स के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच 09 मई से बस्तर संभाग के सभी सातों जिला मुख्यालयों में होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को रोलनंबरवार तिथियां निर्धारित कर सूचित कर दिया गया है। निर्धारित तिथि में अभ्यर्थी आकर अपने दस्तावेजों का परीक्षण करा पाएंगे। युवाओं को सेवा में अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बस्तर फाइटर्स की भर्ती की घोषणा की गई थी अब अंततः इसका इंतजार खत्म हुआ और भर्ती प्रक्रिया शुरु हुई।

दस्तावेजों की जांच के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। बस्तर फाइटर्स के 2100 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया इस साल फरवरी-मार्च महीने में शुरू हुई। इसके लिए बस्तर के स्थानीय युवाओं से आवेदन मंगाए गए थे। इन पदों पर भर्ती के लिए 53 हजार से अधिक युवाओं ने आवेदन किया है। आवेदकों में 15 हजार से अधिक महिलाएं शामिल हैं। अब उनमें से दस्तावेजों की जांच में योग्य पाए गए लोगों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
SI भर्ती परीक्षा का भी रास्ता साफ
बस्तर फाइटर्स के अलावा छत्तीसगढ़ पुलिस के उपनिरीक्षक संवर्ग, प्लाटून कमांडर और सूबेदार का रास्ता भी साफ हो गया है। सूबेदार, उप-निरीक्षक संवर्ग एवं प्लाटून कमांडर के पद पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र 14 मई से छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट cgpolice.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे। इस परीक्षा के लिए प्रदेश भर से एक लाख 48 हजार आवेदन आए हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…