CG News : यूक्रेन से वापस लौटे MBBS छात्रों को अब सता रही अधूरी पढ़ाई पूरी करने की चिंता, कर रहे ये मांग…
CG News : यूक्रेन से वापस लौटे MBBS छात्रों को अब सता रही अधूरी पढ़ाई पूरी करने की चिंता, कर रहे ये मांग…

रायपुर। रूस-यूक्रेन के बीच हुए युद्ध के कारण यूक्रेन से भारत वापस लौटे 207 छात्रों को अब अधूरी पढ़ाई पूरी करने की चिंता सता रही है। बता दें पिछले दो महीनों से उनकी मांग पर कोई फैसला नहीं आया इसलिए MBBS छात्रों और परिजनों ने रायपुर में एक बैठक की। उनकी मांग है कि आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन दिया जाए।

छात्रों का कहना है कि मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या बढ़ाकर ऐसा हो सकता है। छात्रों की मांग है कि जब तक प्रवेश नहीं मिल जाता तब तक अस्थाई रूप से क्लिनिकल प्रैक्टिस का अवसर दिया जाए।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर