रायपुर। झीरम कांड की जांच के लिए गठित नए आयोग की कार्यवाही पर हाई कोर्ट की रोक के बाद सीएम भूपेश बघेल ने सवाल उठाया कि आखिर ऐसा क्या है जो धरमलाल कौशिक बार-बार कोर्ट जा रहे हैं। सीएम ने कटाक्ष किया कि भाजपा आखिर क्या छुपाना चाहती है।

भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि झीरम आयोग की जांच अधूरी थी, इसलिए नया आयोग गठित किया गया। इसे रोके जाने के पीछे भाजपा की मंशा क्या है? धरमलाल कौशिक दूसरी बार कोर्ट गए हैं। इससे पहले वे नान घोटाले की जांच को रोकने के लिए गए थे।
हाई कोर्ट द्वारा लगाए गए स्टे पर भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार कोर्ट से स्टे वेकेंट करने के लिए प्रयास करेगी।
देखिये VIDEO :
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…