जोधपुर और भीलवाड़ा के बाद हनुमानगढ़ में सांप्रदायिक तनाव, छेड़छाड़ से रोकने पर बवाल, 3 श​हरों में इंटरनेट बंद

हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के नोहर शहर में दो समुदायों में झड़प के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है। इस झड़प में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के ब्लॉक अध्यक्ष सतवीर सहारन घायल भी हुए हैं। तनाव के बाद जिला प्रशासन ने हनुमानगढ़ जिले के नोहर समेत दो अन्य शहरों में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि सहारन को चोट आई है और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। नोहर के अडिशनल एसपी सुरेश जांगीर ने कहा, कल दो समूहों के बीच मामूली झड़प हुई, जिसमें एक व्यक्ति सतवीर घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया। दो अन्य को मामूली चोटें आई हैं। स्थिति नियंत्रण में है।

पुलिस के मुताबिक, नोहर के रामदेव मंदिर के पास सहारन द्वारा लड़कियों से छेड़छाड़ करने से रोकने पर सात से आठ लोगों ने विहिप नेता पर हमला कर दिया। पुलिस ने मामले में अदीस और अमीन नाम के दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।