नेशनल डेस्क । मध्य प्रदेश के गुना में से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां हिरण के शिकारियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर 3 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मियों को काले हिरण के शिकार की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिसकर्मी शिकारियों को पकड़ने के इरादे से थाना आरोन थाना क्षेत्र के सगा बरखेड़ा गांव पहुंचे। जहां शिकारियों ने पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी।
ये घटना देर रात की बताई जा रही है। जहां शिकारियों के साथ हुईं मुठभेड़ में SI राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम की मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस की तरफ से इस मामले की जांच की जा रही है। पुलिस और शिकारियों के बीच हुईं भिडंत की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने आपात उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है । मुख्यमंत्री निवास पर ये बैठक सुबह 9.30 बजे होगी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…