महंगाई के बोझ तले दबे आम आदमी को एक बार फिर मिला झटका ! फिर बढ़े LPG के दाम, जानें क्या है नई कीमत
महंगाई के बोझ तले दबे आम आदमी को एक बार फिर मिला झटका ! फिर बढ़े LPG के दाम, जानें क्या है नई कीमत

नेशनल डेस्क। पहले से ही महंगाई के बोझ तले दबे आम आदमी को एक बार फिर झटका मिला है। दरअसल आज से रसोई गैस और महंगी हो गई है। इसी के साथ पूरे देश में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1 हजार रुपये के पार हो गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में आज 3 रुपये 50 पैसे का इजाफा किया गया है। वहीं कमर्शियल गैर सिलेंडर की कीमत में 8 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

7 मई को भी बढ़ाए गए थे एलपीजी सिलेंडर के दाम

गौरतलब कि देश में इससे पहले 7 मई 2022 को भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई थी। उस दौरान 50 रुपये प्रति बढ़ाए गए थे। इसके साथ ही मई महीने में भी दो बार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा हुआ है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर