अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में हसदेव अरण्य को बचाने का मुद्दा अब आग पकड़ने लगा है। जहाँ पहले इसके लिए सिर्फ स्थानीय निवासी और आदिवासी ही आवाज़ उठा रहे थे। अब धीरे-धीरे इसके लिए अलग-अलग राजनितिक दल और विभिन्न समाज के संगठन सड़कों पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं। बहरहाल हसदेव अरण्य को बचाने की इसी कड़ी में अब सर्व आदिवासी समाज भी शामिल हो गया है।

आज छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने हसदेव अरण्य में कोयला खनन परियोजना को स्वीकृति देने के खिलाफ चल रहे आंदोलन को समर्थन देते हुए रेल रोको आंदोलन का आहवान किया था। जिसके बाद पूरे प्रदेश से हजारों की संख्या में आदिवासी हसदेव पहुंचे थे। ये सभी आदिवासी हसदेव में चल रही पेड़ों की कटाई और कोयला खनन पर रोक की मांग को लेकर एनएच 130 को घेर लिया और चक्काजाम कर दिया।

वहीं आंदोलन में आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद सोहन पोटाई के साथ छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल को भी विरोध प्रदर्शन में शामिल देखा गया। आंदोलन को मद्देनज़र रखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर