रायपुर। अगर आप भी रेल यात्रा करने का सोच रहे है तो यह खबर आप ही के काम की है। दरअसल दक्षिण पूर्व रेलवे खडगपुर रेल स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए इस मार्ग पर 21 एवं 22 मई 2022 को ट्राफिक सह पावर ब्लॉक लिया जा रहा है। इस वजह से छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल द्वारा जारी की गई विज्ञप्ती के अनुसार 21 ये सभी ट्रेनें प्रभावित रहेगी।
- 21 मई से 22 मई तक मुंबई हावड़ा मार्ग पर चलने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेगी।
- 21 मई को अहमदाबाद से चलने वाली अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द।
- 22 मई को हावड़ा से चलने वाली हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द।
- 20 मई को पोरबंदर से चलने वाली पोरबंदर संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द।
- 22 मई को संतरागाछी से चलने वाली संतरागाछी पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द।
- 21 मई को उदयपुर से चलने वाली उदयपुर शालीमार एक्सप्रेस रहेगी रद्द।
- 22 मई शालीमार से चलने वाली शालीमार उदयपुर एक्सप्रेस रहेगी रद्द।
- 22 मई को हावड़ा से चलने वाली हावड़ा मुंबई मेल 2 घंटे देरी से होगी रवाना।
- 21 मई को साईं नगर शिरडी से चलने वाली साईं नगर शिरडी हावड़ा एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से होगी रवाना।
- वहीं पुणे हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से होगी रवाना।
- 21 मई को कामाख्या से चलने वाली कामाख्या कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से होगी रवाना।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…