Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection : भूल भुलैया 2 की नॉनस्टॉप कमाई जारी! सिर्फ 3 दिन में 50 करोड़ के पार हुई कलेक्शन
Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection : भूल भुलैया 2 की नॉनस्टॉप कमाई जारी! सिर्फ 3 दिन में 50 करोड़ के पार हुई कलेक्शन

मुंबई। 20 मई को रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 की बॉक्स ऑफिस पर नॉनस्टॉप कमाई जारी है। कार्तिक आर्यन की मूवी ने एक बार फिर से सूने पड़े बॉक्स ऑफिस को गुलजार कर दिया है। काफी समय बाद साउथ फिल्मों से इतर किसी हिंदी मूवी ने अपना दमखम दिखाया है।

भूल भुलैया 2 ने 14.11 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी। फिल्म का पहला वीकेंड रॉकिंग रहा है। मूवी ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। भूल भुलैया 2 ने तीन दिन में भारतीय बाजार में 55.96 करोड़ का कलेक्शन किया है। जहां हिंदी फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन 20 करोड़ में सिमट रहा है, वहीं भूल भुलैया 2 की उम्दा कमाई ने हिंदी सिनेमा को बूस्ट करने में बड़ा योगदान दिया है।

भूल भुलैया 2 की दमदार कमाई

पहले दिन 14.11 करोड़ के बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ. शनिवार को भूल भुलैया 2 ने 18.34 करोड़ कमाए। रविवार को मूवी का कलेक्शन और बढ़ा और तीसरे दिन फिल्म में 23.51 करोड़ कमाए। भूल भुलैया 2 कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हो रही है। फर्स्ट डे से लेकर ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन तक, भूल भुलैया 2 ने कार्तिक के करियर को नई रफ्तार दे दी है। इससे पहले कार्तिक की किसी फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में इतना उम्दा परफॉर्म नहीं किया।

इन सभी किरदारों ने मचाया धमाल

भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी, तब्बू, राजपाल यादव लीड रोल में नजर आए। फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है. लोगों को कार्तिक की ये फिल्म कितनी पसंद आ रही है ये इसके बॉक्स ऑफिस आंकड़ों से पता चलता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर