मथुरा। कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह (Krishna Janmabhoomi dispute) मामले में दी गई याचिका पर स्वीकृति के बाद (Hearing on petition for removal of Shahi Idgah mosque today) पहली सुनवाई आज यानि गुरुवार 26 मई को होगी। सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में याचिकाकर्ता अपनी दलील रखेंगे।


बता दें कि कृष्ण जन्मभूमि के 13.37 एकड़ भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर ये याचिका लगाई गई है। याचिका में कहा गया था कि शाही ईदगाह मस्जिद कृष्ण जन्मभूमि के ऊपर बनी है, इसलिए उसे हटाया जाना चाहिए।
क्या है मथुरा का विवाद
ये विवाद 13.37 एकड़ भूमि के मालिकाना हक का है, इसमें 10.9 एकड़ जमीन कृष्ण जन्मस्थान के पास और 2.5 जमीन शाही ईदगाह मस्जिद के पास है। मथुरा में इस विवाद की चर्चा पिछले साल तब शुरू हुई थी, जब अखिल भारत हिंदू महासभा ने ईदगाह मस्जिद के अंदर भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति स्थापित करने और उसका जलाभिषेक करने का ऐलान किया था।