Stadium dog roaming IAS couple transferred, Khirwar sent to Ladakh and his wife to Arunachal Pradesh

नई दिल्ली। दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में अपना पालतू कुत्ता घुमाने को लेकर चर्चा में आए IAS अफसर संजीव खिरवार और उनकी पत्नी रिंकू दुग्गा पर गाज गिरी है। केंद्र सरकार ने दंपती का तबादला अलग-अलग कर दिया है। खिरवार को लद्दाख और उनकी पत्नी को अरुणाचल प्रदेश ट्रांसफर किया गया है।

गृह मंत्रालय ने देर शाम को आदेश जारी करके खिरवार का तबादला कर उन्हें लद्दाख भेज दिया है, वहीं उनकी पत्नी आईएएस अधिकारी रिकू दुग्गा को अरुणाचल प्रदेश भेज दिया गया है। दोनों 1994 बैच के जॉइंट यूटी काडर के अधिकारी हैं। खिरवार दिल्ली सरकार में प्रिंसिपल सेकेट्री (रेवेन्यू) के पद पर तैनात थे।

स्टेडियम खाली कराने की पुष्टि बच्चों ने भी की

स्टेडियम खाली कराने की पुष्टि यहां कोचिंग लेने वाले बच्चों ने भी की है। यहां कोचिंग लेने वाले बच्चों ने कहा कि उन्हें 7 बजे तक हर हाल में स्टेडियम खाली करने के लिए सिक्योरिटी गार्ड कहते थे। इससे ट्रेनिंग के लिए उन्हें पर्याप्त समय ही नहीं मिल पाता। फुल ट्रेनिंग के लिए कम से कम 3 या 4 घंटे चाहिए होते हैं। इसके लिए उन्हें समय से पहले धूप में ही स्टेडियम पहुंचना पड़ता था।