टाटामारी में सीएम ने स्व सहायता समूह बहनों से कराया टूरिस्ट इंफोर्मेशन सेंटर का शुभारंभ, जल्द ही शुरु होगा 3 दिन 2 रात का पर्यटन पैकेज

केशकाल : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केशकाल विधानसभा के दौरे से लौट आए हैं। वापस लौटने से पहले सीएम ने टाटामारी में कोण्डागांव जिले में पर्यटन सुविधाओं की जानकारी देने के लिए आज स्व सहायता समूह बहनों से टूरिस्ट इंफोर्मेशन सेंटर का लोकार्पण करवाया। टाटामारी के बिहान कैंटीन में कार्यरत महिला समूह की अध्यक्ष लक्ष्मी साहू एवं सदस्य जयंती धु्रव के हांथों मुख्यमंत्री ने टाटामारी के टूरिज्म इनफॉरमेशन सेंटर का फीता काटकर शुभारंभ कराया। इस अवसर पर उद्योग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम भी उपस्थित थे। इस सेंटर का निर्माण लगभग 25.36 लाख रूपए की लागत से वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के द्वारा किया गया है। इस टूरिस्ट इंफोर्मेशन सेंटर में प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र का भी बनाया गया है।

मावा कोंडानार पर्यटन सर्किट एवं लोगो का हुआ विमोचन

टूरिस्ट इंफोर्मेशन सेंटर के लोकार्पण के अवसर पर मुख्यमंत्री ने मावा कोंडानार पर्यटन सर्किट पर केन्द्रीत पुस्तिका और लोगो का विमोचन किया। विमोचन के बाद मुख्यमंत्री ने टाटामारी में निर्मित टूरिस्ट इंर्फोमेशन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा सीएम को कोण्डागांव जिले में पर्यटन संभावनाओं की जानकारी दी गई। बता दें कोंडागांव जिले में अपार पर्यटन की संभावनाओं के दोहन और स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से मावा कोंडानार पर्यटन सर्किट का विकास किया जा रहा है। इसके लिए 03 दिन एवं 02 रातों का पर्यटन पैकेज तैयार किया गया है। जिसमें पर्यटक स्थानीय प्रकृति के सानिध्य में मनोरम वादियों, 20 से अधिक जलप्रपातों, पुरातात्विक अवशेषों, आदिवासी सभ्यता-संस्कृति, प्रागैतिहासिक शैल चित्रों, कोण्डागांव की अनोखी संस्कृति से परिचित हो सकेंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर