छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने की "कलम रख, मशाल उठा" आंदोलन की शुरुआत, 29 जून को करेंगे राजधानी में महारैली!

आरंग : छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने आरंग SDM को ज्ञापन सौंपकर आज “कलम रख, मशाल उठा” आंदोलन की शुरुआत की। आरंग में छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर “केंद्र के समान दिनांक से एरियर्स सहित 34% महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता की मांग” को लेकर पूरे राज्य में “कलम रख, मशाल उठा” आंदोलन के प्रथम चरण में आज फेडरेशन के सदस्यों ने भोजन अवकाश में प्रदर्शन और नारेबाजी कर मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम SDM अतुल विश्वकर्मा को ज्ञापन सौंपा।

29 जून को करेंगे महारैली!

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने ज्ञापन में कहा है कि “यदि शासन हमारे मौलिक अधिकार का हनन करते हुए केंद्र के समान दिनांक से एरियर सहित महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता नहीं प्रदान करेगी, तो अगले चरण में राज्य के समस्त कर्मचारी-अधिकारी 29 जून को अवकाश लेकर राजधानी रायपुर में महारैली में शामिल होंगे।”