30 देशों में मंकीपॉक्स वायरस का मिलना चिंताजनक, अब तक सामने आए 550 से ज्यादा मामले
30 देशों में मंकीपॉक्स वायरस का मिलना चिंताजनक, अब तक सामने आए 550 से ज्यादा मामले

इंटरनेशनल डेस्क। कोरोना वायरस के बाद दुनिया में मंकीपॉक्स वायरस का खतरा बना हुआ हैं। इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया कि दुनियाभर के 30 देशों में मंकीपॉक्स के 550 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है। WHO ने आशंका जताई है कि आने वाले दिनों में मंकीपॉक्स के मामलों में वृद्धि हो सकती है। इसे देखते हुए प्रभावित देशों को अपनी निगरानी को व्यापक बनाने, व्यापक समुदाय में मामलों पता लगाने की जरूरत है।

WHO के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने कहा कि मंकीपॉक्स के मामले संक्रमित व्यक्तियों की उचित देखभाल करने से भी रोक सकती है। इससे संक्रमण का प्रसार मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि ‘मंकीपॉक्स के मामले अपने आप ठीक हो जाते हैं, लेकिन कुछ मामलों में गंभीर हो सकते हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net