जम्मू-कश्मीर में बढ़ती जा रही टारगेट किलिंग! घाटी छोड़ने को फिर मजबूर हुए कश्मीरी हिंदू, बिगड़ते हालात के पर आज अमित शाह करेंगे चर्चा
जम्मू-कश्मीर में बढ़ती जा रही टारगेट किलिंग! घाटी छोड़ने को फिर मजबूर हुए कश्मीरी हिंदू, बिगड़ते हालात के पर आज अमित शाह करेंगे चर्चा

नेशनल डेस्क। पिछले कुछ दिनों से ही जम्मू-कश्मीर टारगेट किलिंग लगातार जारी है। बता दें बीते 26 दिनों में 10 लोगों की हत्या हो चुकी है, इसमें से दो लोगों का मर्डर गुरुवार को हुआ है, इसमें एक बैंक मैनेजर विजय कुमार का नाम भी शामिल है। गुरुवार शाम को आतंकियों ने बडगाम में दो प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाया, इसमें एक मजदूर की मौत हो चुकी है।

वहीं जम्मू-कश्मीर में बिगड़ते हालात के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज घाटी की ताजा स्थिति पर चर्चा के लिए अहम बैठक करेंगे। गृहमंत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को होने वाली बैठक में डोभाल के भी शामिल होने की उम्मीद है। जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्र सरकार और केंद्र शासित प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे। वहीं इससे पहले गुरुवार को कश्मीर में हिंदू बैंक कर्मी की आतंकवादियों द्वारा की गई हत्या के कुछ घंटों बाद ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक बुलाई जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार(NSA) अजित डोभाल सहित शीर्ष अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net