CG Breaking: Ahead of CM Bhupesh Baghel's visit to Pakhanjur, AAP leader Santram Salam house arrest, know why police took action
CG Breaking: Ahead of CM Bhupesh Baghel's visit to Pakhanjur, AAP leader Santram Salam house arrest, know why police took action

पखांजुर/जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चार जून को बस्तर संभाग में अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत पखांजूर नगर पंचायत में रहेंगे। इस दौरान सीएम नगरीय क्षेत्र के 182 हितग्राहियों को राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पटटा का वितरण करेंगे।

पखांजूर नगर पंचायत में सीएम के कार्यक्रम से पहले पखांजुर पुलिस ने आम आदमी पार्टी नेता संतराम सलाम को हाउस अरेस्ट कर लिया है। जानकारी के अनुसार आप नेता संतराम सलाम क्षेत्र में विकास योजनाओं का लाभ जनसामान्य को नहीं मिलने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को काला झंडा दिखाने को ऐलान किया था।