नेशनल डेस्क। देश में एक बार फिर कोरोना वायरस का ग्राफ बढ़ते ही जा रहा है। इसी कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 3,962 नए मामले सामने आए हैं।

साथ ही इसी अवधि में, 26 नए कोविड की मृत्यु ने देश भर में मृत्यु दर को बढ़ाकर 5,24,677 कर दिया। देश का सक्रिय केसलोड भी बढ़कर 22,416 हो गया, जो देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.05 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटों में 2,697 मरीजों के ठीक होने के बाद कुल संख्या 4,26,25,454 हो गई। वहीं दैनिक सकारात्मकता दर में 0.89 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, वहीं साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.77 प्रतिशत रही।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…