TCS कोडवीटा सीजन 10 में IIT Delhi के छात्र ने भारत का नाम किया रोशन, 87 देशों के प्रतियोगियों से जीती इंटरनेशनल कोडिंग प्रतियोगिता
TCS कोडवीटा सीजन 10 में IIT Delhi के छात्र ने भारत का नाम किया रोशन, 87 देशों के प्रतियोगियों से जीती इंटरनेशनल कोडिंग प्रतियोगिता

नेशनल डेस्क। आईआईटी दिल्ली में कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग के स्टूडेंट कलश गुप्ता ने भारत का नाम रोशन किया है। उन्होंने वैश्विक कोडिंग प्रतियोगिता टीसीएस कोडवीटा सीजन 10 को जीत लिया है। इस प्रतियोगिता में 87 देशो के एक लाख से अधिक प्रतियोगियों ने भाग लिया था। जिन्हें हराकर कलश विनर बनें।

आईआईटी दिल्ली के निदेशक ने कलश गुप्ता को किया सम्मानित

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कोडविटा ने विश्व की सबसे बड़ी कंप्यूटर प्रोग्रामिंग कंपटीशन के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का खिताब जीता है। प्रतियोगिता के पहले और दूसरे उपविजेता चिली और ताइवान से थे। कलश गुप्ता की इस जीत के बाद आईआईटी दिल्ली के निदेशक रंगन बनर्जी ने उन्हें सम्मानित किया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net