नई दिल्ली। पीएम मोदी ने आज वित्त और कार्पोरेट मंत्रालय द्वारा आयोजित आईकॉनिक समारोह का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने एक, दो, दस, बीस और पांच रुपयों के सिक्कों की नई श्रृंखला जो आज़ादी के अमृत महत्व को समर्पित है, को भी जारी किया। बता दें कि वित्त और कार्पोरेट कार्य मंत्रालय छह से 11 जून तक “आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत आइकानिक समारोह आयोजित कर रहा है। प्रधानमंत्री ने जारी सिक्कों के बारे में कहा कि ये सिक्के लगातार लोगों को अमृत काल के लक्ष्यों की याद दिलाएंगे और उन्हें राष्ट्र के विकास में योगदान करने के लिए प्रेरित करेंगे।

इस मौके पर प्रधानमंत्री क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाओं के लिए जन समर्थ पोर्टल शुरू किया गया। यह पोर्टल अलग-अलग योजनाओं को एक ही मंच पर उपलब्ध कराएगा। यह अपने आप में पहला ऐसा पोर्टल होगा जो लाभार्थियों को ऋणदाताओं से जोड़ेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि अलग-अलग मंत्रालयों के अलग-अलग वेबसाइटों के चक्कर उसे लगाने से बेहतर कि वो भारत सरकार के एक पोर्टल तक पहुंचे, और उसकी समस्या का समाधान हो। आज ‘Jan Samarth Portal’ लांच किया गया है वो इसी लक्ष्य के साथ बढ़ाया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर