Slogans in support of Khalistan raised in Golden Temple on the anniversary of Operation Blue Star
Slogans in support of Khalistan raised in Golden Temple on the anniversary of Operation Blue Star

अमृतसर। ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी (Slogans on the anniversary of Operation Blue Star) पर मंगलवार को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) में जमकर हंगामा हुआ। मंदिर में भीड़ ने खालिस्तान (Khalistan) समर्थक नारे लगाए। इतना ही नहीं लोग खालिस्तानी अलगाववादी जरनैल सिंह भिंडरावाले की तस्वीरें लेकर भी नजर आए।

बता दें कि आज ही दिन 28 साल पहले भारतीय सेना ने हरमंदिर साहिब में प्रवेश कर भिंडरावाले को ढेर कर दिया था। रिपोर्ट के अनुसार, लोगों का एक समूह अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर के प्रवेश द्वार पर जुटा। इस दौरान खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए और भिंडरावाले के पोस्टर दिखाए गए। समाचार एजेंसी ने घटना का वीडियो भी जारी किया है।

क्या है ऑपरेशन ब्लू स्टार

आज ही के दिन साल 1984 में भारतीय सेना ने ऑपरेशन ब्लू स्टार के तहत स्वर्ण मंदिर में प्रवेश किया था। यह ऑपरेशन भिंडरावाले और अन्य हथियारबंद आतंकियों को ढेर करने के लिए शुरू किया गया था, जो मंदिर परिसर में छिपे हुए थे। इस ऑपरेशन में सेना को सफलता तो मिली, लेकिन कई आम नागरिकों की भी मौत हो गई थी।