Horoscope 21 November 2022 : इन राशि वालों का भाग्यवश बनेंगे कुछ काम, पढ़े सभी राशियों का भविष्य
Horoscope 21 November 2022 : इन राशि वालों का भाग्यवश बनेंगे कुछ काम, पढ़े सभी राशियों का भविष्य

टीआरपी डेस्क। 12 राशियों में से हर व्यक्ति की अलग राशि होती है, जिसकी मदद से व्यक्ति यह जान सकता है कि उसका आज का दिन कैसा होगा? ज्योतिष में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन को प्रभावित करती हैं।

राशिफल-

मेष-लेखकों, विद्यार्थियों, कवियों और लिपिकीय काम करने वालों के लिए शुभ दिन है। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा सा ऊपर-नीचे हो सकता है। यदि मधुमेह के मरीज हैं तो ध्‍यान रखिए। यूरिन से सम्‍बन्धित किसी भी समस्‍या के होने पर तुरंत सलाह लें। जीवनसाथी के साथ और स्‍वास्‍थ्‍य दोनों पर ध्‍यान दें। संतान, व्‍यवसाय, प्रेम की स्थ्‍िाति अच्‍छी है।

वृषभ-सिरदर्द, नेत्रपीड़ा, कमजोरी, चिड़चिड़ेपन का अनुभव संभव है। भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि संभव है। फिर भी घर में किसी बात को लेकर मनमुटाव और कलह की आशंका है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी आपका सही चल रहा है।

मिथुन-आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी हो रही है। फिर भी कुछ बातों जैसे प्रेम और संतान को लेकर मन खराब रहेगा। व्‍यवसाय में तरक्‍की कर रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य भी बहुत अच्‍छा हो चुका है। धीरे-धीरे शुभता की ओर बढ़ रहे हैं। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क-अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। कोई चोट न लगे। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। इसके अलावा आपकी पढ़ाई-लिखाई, प्रेम, संतान, उपलब्धियां सब सकारात्‍मक चल रही हैं। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी शुभ समय कहा जाएगा। शनिदेव की अराधना करते रहें। नीली वस्‍तु दान करें। लाल वस्‍तु पास रखें। शुभ होगा।

सिंह-सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार हो रहा है। जीवन में तरक्‍की करेंगे। जिस चीज की जरूरत होगी उसकी उपलब्‍धता होगी लेकिन बच्‍चों को लेकर, प्रेम को लेकर मन ठीक नहीं है। व्‍यापार आपका सही चलता रहेगा।

कन्‍या-मानसिक चिड़चिड़ापन हो सकता है। खर्च की अधिकता हो सकती है। नेत्र पीड़ा और सिरदर्द परेशान करेगा लेकिन किसी चीज की कोई दिक्‍कत नहीं आएगी। आवश्‍यकता से अधिक बढ़ाचढ़ाकर किसी चीज को सोचने से भी आप परेशान हो सकते हैं। व्‍यापार, संतान, प्रेम और अन्‍य सारी चीजें सही हैं। शनिदेव की शरण में बने रहें। उनकी अराधना करते रहें।

तुला-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी रहेगी। जीवनसाथी का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। थोड़ी नोंकझोंक हो सकती है।

वृश्चिक-राजसत्‍ता पक्ष में पहल होगी, साख बढ़ेगी। कोर्ट-कचहरी में विजय के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान की स्थिति बेहद अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं।

धनु-भाग्‍य साथ देगा। यात्रा में लाभ होगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान की भी स्थिति अच्‍छी है। शुभ समय है। कोई परेशान होने की बात नहीं है।

मकर-एक दिन और जोखिम भरा समय है। थोड़ा सा बचकर पार करने की आवश्‍यकता है। कोई रिस्‍क न लें। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कोई नई शुरुआत न करें।

कुंभ-आनंददायक जीवन गुजरेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अच्‍छा है।

मीन-शत्रु अड़ंगा डालने की कोशिश करेगा लेकिन आपका रूका हुआ काम जरूर चल निकलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम, प्रेम और संतान की स्थिति थोड़ी दूरी वाली है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर