IRCTC की वेबसाइट/ऐप के जरिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग
IRCTC की वेबसाइट/ऐप के जरिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने आईआरसीटीसी की वेबसाइट और ऐप के जरिए ऑन लाइन टिकट बुकिंग की अधिकतम सीमा बढ़ा दी है। यात्रियों की सुविधा को बढ़ाने के लिए, भारतीय रेलवे ने एक यूजर आईडी से एक महीने में अधिकतम 6 टिकट बुक करने की सीमा बढ़ाकर 12 टिकट करने का फैसला किया है। यह कदम उनके लिए उठाया गया है जो आधार कार्ड से लिंक नहीं है।

इसी तरह एक यूजर आईडी जिसका अकाउंट आधार से लिंक्ड है, उसको एक महीने में अधिकतम 12 टिकट बुक करने की सीमा को बढ़ाकर अब 24 टिकट कर दिया है।

ऐसे करें आधार से लिंक

  1. इसके लिए सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक ई-टिकटिंग वेबसाइट irctc.co.in पर जाएं।
  2. अब यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लें।
  3. अब होम पेज पर दिख रहे ‘ My Account section’ पर जाकर ‘Aadhaar KYC’ पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद अगले पेज पर अपना आधार नंबर डालें और ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।
  5. अब आपके Aadhaar Card के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. इस ओटीपी को दर्ज करें और वैरिफिकेशन करें।
  6. आधार से संबंधित जानकारी देखने के बाद नीचे लिखे ‘Verify’ पर क्लिक करें।
  7. इसके बाद आपके मोबाइल पर मैसेज आएगा कि KYC डिटेल को सफलतापूर्वक अपडेट कर लिया गया है।

प्रोफाइल का आधार से वैरिफाई होना जरूरी

टिकट बुक करने के लिए एक पैसेंजर का प्रोफाइल आधार से वैरिफाई होना बहुत जरूरी है। मास्टर लिस्ट के अंतर्गत ‘My Profile’ टैब में दिया गया है। टिकट बुकिंग से पहले यहां पैसेंजर का नाम और आधार कार्ड डिटेल देकर मास्टर लिस्ट को अपडेट कर लें।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net