
नेशनल डेस्क। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान में कोरोना के 5,233 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन पहले के मुकाबले नए केसों में 41 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि इस दौरान कोरोना की वजह से 7 लोगों की मौत दर्ज की गई।

वहीं 3,345 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। इसके बाद देश में कोरोना के कुल मामले 4,31,90,282 हो गए हैं. जिनमें से एक्टिव केस 28,857 हैं। 4 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
जबकि कोरोना संक्रमण के चलते अभी तक कुल 5,24,715 लोग जान गंवा चुके हैं। देश के राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में कोरोना फिर से गंभीर होता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के अंदर मुंबई में कोविड-19 के मरीज 80 फीसदी से अधिक बढ़ गए हैं।