रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगभग ढाई साल बाद फिर से 15 लोकल ट्रेनें 1 जुलाई से शुरू होने जा रही हैं। इन ट्रेनों के शुरू होने से लोकल यात्रा के किराये कम हो जायेगें और लोकल क्षेत्रों में यात्रा कर रहे प्रदेश के यात्रियों की जेब को फिर से राहत मिलेगी।

दरअसल कोरोना महामारी के बीच लोकल ट्रेनों को बंद कर दिया गया था। इसके कारण दुर्ग-भिलाई या अन्य लोकल क्षेत्रों में यात्रा करने के लिए स्पेशल ट्रेनों का सहारा लेना पड़ता था। जिसके लिए यात्रियों को दोगुना किराया भी देना पड़ रहा था। लेकिन 1 जुलाई से लगभग सभी लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरू होने जा रहा है। जिसके बाद लोकल यात्रा पर पूर्व निर्धारित किराया ही लिया जाएगा।

जिसमें दुर्ग भिलाई और कुम्हारी के लिए ₹10 का टिकट लेना होगा। बालोद और बिलासपुर की यात्रा के लिए ₹25 का टिकट और राजनांदगांव के लिए 1 जुलाई से मात्र ₹20 ही खर्च करने होंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर